हरदोई।अंतर्ध्वनि जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित की जा रही क्रिएटिव ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में लेट्स गेट लिरिकल (सिंगिंग) प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
लेट्स गेट लिरिकल (सिंगिंग) प्रतियोगिता के परिणामों के विषय में जानकारी देते हुए आयोजक कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि तीन वर्गों में हुई प्रतियोगिता के फाइनल में निर्णायकों ने देशभक्ति गीत के आधार पर अपना निर्णय दिया। जूनियर वर्ग में लखनऊ की वान्या भार्गव प्रथम, हरदोई की इशिता तिवारी द्वितीय व शाहजहांपुर की काव्या गर्ग तृतीय रहीं। परी वर्मा, प्रियल गुप्ता व वैष्णवी सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला। सीनियर वर्ग में पश्चिम बंगाल के सुमन मुखर्जी प्रथम, हरदोई की विनी शर्मा द्वितीय व अन्वेशा तिवारी तृतीय रहीं। निखिल पांडेय, श्रेय मिश्रा व अंकुल सोनी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मोस्ट सीनियर वर्ग में वाराणसी से डॉ प्रताप श्रीवास्तव को प्रथम, लखनऊ के अलंकार सक्सेना को द्वितीय व बागपत के हेमंत को तृतीय स्थान मिला। ग्वालियर के रविन्द्र शेन्दे, लखनऊ के अविष्कार गुप्ता व मोहम्मद उस्मान को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णय शिरडी के मशहूर साई भजन गायक पारस जैन व दूरदर्शन गायिका आस्था त्रिवेदी ने किया।
प्रतियोगिताओं के आयोजन में अविनाश मिश्रा,लीला पाठक,अनुराधा मिश्रा, दीपक कपूर,अखिलेश गुप्ता, रवि किशोर गुप्ता,रज्जन सिंह,इला द्विवेदी,आयुषी अस्थाना,साक्षी वर्मा,निधि शुक्ला,अपूर्वा अवस्थी, चेतना शुक्ला,हरप्रीत कौर एडवोकेट,पलक शर्मा,स्मृति पांडेय,शोभना सिंह, शिवानी मिश्रा,नवल किशोर,अश्वनी गुप्ता आशु,अभय शाह व महेंद्र श्रीवास्तव का महती सहयोग है।