हरदोई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बावन में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का सदर विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की मौजूदगी में उद्घाटन किया।
इसके बाद सदर विधायक व अधिकारियों ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचीं। सीएचसी में कोरोना संक्रमितों के लिए उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया।
बावन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम की ओर से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराई गई है। इसका शुभारंभ सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने फीता काटकर किया। प्लांट शुभारंभ करने के बाद सदर विधायक ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग विकास निगम के अधिकारी, सीएमओ,कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया।
अस्पताल में मौजूद संसाधन जंबो सिलेंडर,छोटे सिलेंडर का जायजा लिया। सदर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के कोरोना पीड़ित मरीजों को अब ऑक्सीजन के अभाव में दम नहीं तोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी बेहतर इलाज कर कोरोना संक्रमितों को ठीक करें। जिससे वह घर जाकर परिवार के साथ रह सकें। सदर विधायक ने सीएचसी का मानीटरिंग निरंतर करने की बात कही। इस दौरान सी एच सी प्रभारी डॉक्टर प्रभाकर त्रिपाठी,नाजिम खां, शैलेन्द्र सिंह,मुजाहिदपुर,देश दीपक दीक्षित,प्रधान प्रतिनिधि शरद सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
