हरदोई।संडीला नगर के लड्डुओं के स्वाद की कल्पना अकल्पनीय है,नगर से लेकर देश विदेश तक यह लड्डू नगर को विशिष्ट पहचान दिलाते हैं।लेकिन शनिवार के दिन नगर के एक दुकानदार ने एक ग्राहक को जो एक किलो लड्डू दिए,वह मानकों के विपरीत थे।वह दुकानदार के विश्वास पर लड्डू लेकर अपने इष्ट मित्रों का मुंह मीठा कराने के उद्देश्य से गया।जिसके बाद उसके मित्रों ने यह लड्डू खाये तो सभी की तबियत बिगड़ने लगी।कुछ को उल्टियां हुईं तो कुछ का पेट दर्द शुरू हुआ।जब इस बात की शिकायत दुकानदार से की गई तो उसने अपने नौकर को उन लोगों के सामने जमकर डांट लगाकर मामला रफा दफा करने की भरपूर कोशिश की।सभ्रांत लोगों ने मौके पर मामला शांत किया।लेकिन किसी की जान पर भारी पड़ गए इन लड्डुओं की शिकायत खाद्य विभाग से की जा चुकी है।
