पाली/हरदोई।पाली थाना क्षेत्र के मुडराऊ गाँव में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। मृतका के पिता ने ससुराली जनों पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
मिली जानकारी के अनुसार,2 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के रामपुर मिश्र गांव निवासी मनसुख ने अपनी पुत्री सीमा की शादी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मुडरामऊ गांव निवासी राम रहीम के साथ की थी।बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को पति पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई,उसके बाद सीमा ने देर रात घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों को जब जानकारी हुई तब तक सीमा के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। सीमा की मौत की खबर जब उसके मायके के लोगों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया।सीमा की मौत से एक वर्षीय बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया।मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है।पाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।