विजयी प्रत्याशियो ने कलेक्टेट सभा कक्ष में प्रमाणपत्र प्राप्त कियेः-अविनाश कुमार
हरदोई जनपद में होने वाले 09 ब्लाक प्रमुख पदों का मतदान एवं मतगणना जिला मजिस्टेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की देखरेख एवं भारी सुरक्षाबल की उपस्थित में सकुशल तथा शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ। इसके उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रमुख पद के विजयी प्रत्यासियों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रमाण पत्र प्रदान कियें। प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले विजयी प्रत्याशियों में विकास खण्ड माधौगंज से लौंगश्री, विकास खण्ड सुरसा से विजयपाल, विकास खण्ड सण्डीला से आरती, विकास खण्ड कछौना से रामश्री, विकास खण्ड बेहन्दर से लक्ष्मी देवी, विकास खण्ड टोडरपुर से नीतू सिंह तथा विकास खण्ड शाहाबाद से त्रिपुरेश को प्रमाणपत्र दिया गया।