संघ और योगी आदित्यनाथ मिलकर तय नही कर पा रहे कि करना क्या है?
हरदोई। जिले में यूपी जोड़ो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने जिले में कार्यालय का उद्घाटन किया और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।यहां पर उन्होंने प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में धांधली को लेकर जहां करारे प्रहार किए वहीं ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत के चुनाव सीधे जनता से कराने की भी मांग की, यही नहीं,उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम को लेकर भी योगी सरकार को घेरने की कोशिश की और उन्होंने लोकल बॉडी इलेक्शन की तरह लोकसभा और विधानसभा में भी इस तरह के नियम को लागू करने की वकालत की।
उन्होंने उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व पर डालते हुए कहा कि प्रदेश के हित में जो भी गठबंधन करने का फैसला होगा,वह किया जाएगा
आप सांसद संजय सिंह ने कहा,उत्तर प्रदेश के 823 ब्लॉक में कहीं एक जगह भी निष्पक्षता से चुनाव नहीं हो रहा है कहीं महिला का कपड़ा फटा जा रहा है कहीं प्रत्याशी का अपहरण किया जा रहा है कहीं गोली कांड हो रहा है।जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव और ब्लाक प्रमुख का चुनाव आप के माध्यम से मैं मांग करता हूं कि रद्द होना चाहिए और यह डायरेक्ट जनता से हो तो पता चल जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी में कितना दम है।
उन्होंने योगी सरकार के जनसख्या नियंत्रण अधिनियम पर पूछे गए सवाल को लेकर कहा,साक्षी महाराज ने कहा कि 5 बच्चे पैदा करो,संघ वाले कह रहे हैं 10 बच्चे पैदा करो, भागवत जी कह रहे हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए और योगी जी क्या कह रहे हैं योगी जी कह रहे हैं 2 से ज्यादा बच्चे पैदा किए तो सरकारी योजनाओं के लाभ खत्म कर दिए जाएंगे,अब आप बताइए तो मैं यह पूछना चाहता हूं योगी आदित्यनाथ जी संघ से इतना नाराज क्यों हैं पहले घर में बैठकर तो डिसाइड कर लो दोनों लोग कि करना क्या है विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में 2 से ज्यादा बच्चे जिसके हों, उस पर रोक लगाओ,सारी भाजपा के विधायक और सांसदों का टिकट कट जाएगा।आप सांसद संजय सिंह ने यूपी में गठबंधन को लेकर किये गए सवाल के जबाब में कहा,पहली चीज तो चेहरा कौन होगा, यह पार्टी का नेतृत्व तय करेगा यह मैं नहीं तय कर सकता। अगर होगा तो उसका उसकी जानकारी आप सबको देंगे। उत्तर प्रदेश के हित में जो भी अच्छा फैसला होगा, वह हम लोग लेंगे।