हरदोई।मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि 13 जुलाई 2021 विकास भवन सभागार में अपरान्ह 04.00 बजे मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में दुग्ध उत्पादन व स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित माल की ब्राडिंग के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वतः रोजगार के साथ बैठक आहूत की जायेगी। इसी प्रकार 14 जुलाई 2021 को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सायं 06.00 बजे मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सब सेन्टर का जीर्णोद्वार के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आहूत की जायेगी तथा सायं 07.00 बजे सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन की विवादित भूमि के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी जिला पंचायतराज के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी। उन्होने बताया है कि समस्त प्रतिभागी अधिकारीगण प्रगति रिर्पोट के साथ स्वयं समय से बैठक में प्रतिभाग करे।
