बिलग्राम हरदोई।खुले में शौचमुक्त का सपना शायद सपना ही रह जायेगा सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी सामुदायिक शौचालयों में ताले लटक रहें हैं। ये हाल किसी गाँव का नहीं बल्कि बिलग्राम के मुख्य चौराहे का है जहां पर काफी रात तक लोगों का घूमना फिरना रहता है ऐसे उन्हें यदि किसी भी वक्त शौच की हाजत हुई तो दुकानदारों और राहगीरों को खुले में मजबूरन शौच करना पड़ता है क्योंकि यहां पर लाखों रुपये खर्च कर बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा है। जहां पर न कोई सफाई कर्मी है और न ही कोई पालिका का कर्मचारी वैसे शौचालय पर उसके खुलने और बंद होने का समय जरूर लिखा है लेकिन उस टाइम के मुताबिक खुलता नहीं है दीवार पर प्रातः 4 बजे से रात 10 बजे तक खुलने का समय लिखा हुआ है जो शायद लोगों को देखने के लिए ही है। मुख्य चौराहे के आसपास हमेशा भीड़भाड़ रहती है इसी लिए पालिका के द्वारा ये सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था कि लोगों को दिन से लेकर रात बिरात तक खुले में शौच न करना पड़े वो किसी भी वक्त शौचालय में जाकर शौच कर सकें लेकिन शौचालय बंद होने के कारण लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं।
