माधौगंज/हरदोई।थाना क्षेत्र माधौगंज के ग्राम रुकनापुर निवासी मनोज पुत्र श्री राम ने दी तहरीर में कहा कि वह बुधवार को सुबह शौच करने जा रहा था रास्ते में गांव के ही मनीष व अनुज ने उसे लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू किया शोर मचाने पर बचाने आए चंदन, प्रताप व गुड़िया को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए पुलिस ने उक्त दोनों लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया।
