हरपालपुर/हरदोई।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी को दो माह पूर्व एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि ज्यूरी चंद्रपुर गांव निवासी अंकित पुत्र सुरेश कुशवाहा लगभग दो माह पूर्व एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।