बचके भाग निकले चालक, परिचालक, पुलिस के हांथ लगी एक गाय, पांच सांड़
बिलग्राम/ हरदोई। कोतवाली पुलिस ने गौवंश ले जा रही डीसीएम को पकड़ा। डीसीएम चालक फरार हो गया।गौवंशों को गौशाला के हवाले किया गया।
कोतवाली बिलग्राम पुलिस को सूचना मिली कि एक डीसीएम में गौवंशों को लेकर कुछ लोग हरदोई की ओर जा रहे हैं जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी का पीछा किया,लेकिन डीसीएम चालक को शायद इसकी भनक लग गयी कि पुलिस उसका पीछा कर रही है।वह पुलिस को चकमा देने के लिए हरदोई मार्ग को छोड़कर चालक ने डीसीएम को बैफरिया मार्ग पर मोड़ दिया ताकि पुलिस को चकमा दिया जा सके लेकिन बैफरिया मार्ग आगे जाकर बंद था। स्पीड में चल रही डीसीएम अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी। जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक गाड़ी छोड़ कर चालक फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस को डीसीएम से एक गाय समेत पांच सांड़ ही हाथ लगे जिन्हें तरौली गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने गाड़ी की पड़ताल की तो पता चला कि ये डीसीएम यूपी 14 डीटी 9260 मुकर्रम पुत्र पुत्तन निवासी चमरवा रामपुर के नाम दर्ज है। पुलिस ने मुकर्रम तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरताअधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।