पिहानी/हरदोई।आज सुबह समय तकरीबन 8:30 बजे गेहूँ लदा पिकअप डाला संख्या यूपी-30,एटी-28 40 तेज रफ्तार में पिहानी से जहानीखेड़ा मार्ग की ओर से नेशनल हाइवे की तरफ जा रहा था।उसी समय जहानीखेड़ा मार्ग पर ग्राम पण्डरवा किला से थोड़ा आगे चठिया बुजुर्ग गांव पहुंचते ही सामने से पिहानी की तरफ आ रही मारुती वैन और पिकअप की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर लगते ही पिकअप चालक चलते वाहन से कूदकर भागने में कामयाब हो गया और मारुति चालक राजेन्द्र कंजड़ निवासी पिहानी ने गम्भीर चोट के कारण घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
इस घटनाक्रम में वैन मालिक कल्लू निवासी शहादत नगर और उसके कई साथी भी वैन में मौजूद थे जिन्हे गम्भीर चोट के कारण घटनास्थल पर पहुंची शहादत नगर पुलिस ने डायल 108 एम्बुलेन्स बुलाकर पिहानी सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
