माधौगंज/ हरदोई।पेट्रोल पंप कर्मी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के बिल्हौर कटरा मार्ग शेखनपुर गांव के प्राइमरी स्कूल के सामने अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे रणवीर 45 वर्ष पुत्र मेवालाल निवासी ऊगू सफीपुर उन्नाव के टक्कर मार दिया।टक्कर लगने से रणवीर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह अपने बहनोई हरिश्चंद्र निवासी शेखनपुर में रहता था।सोमवार को शाम लगभग 9 बजे गांव के पूरब इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर डयूटी पर जा रहा था।उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। रणवीर अविवाहित था।
