हरदोई।प्रखर राष्ट्रवादी शिक्षाविद एक देश एक विधान एक प्रधान एक निशान के प्रणेता भारतीय जनसंघ के संस्थापक कश्मीर के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले भारत माता के सच्चे सपूत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर गंगा नगर कॉलोनी स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन ने कहा ,डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों का बलिदान देकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत किया।
उन्हीं की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जम्मू कश्मीर के भारत में पूर्ण विलय का सपना देखा करते थे ,जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने साकार कर डॉक्टर साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नेहरू की कश्मीर तथा चीन नीति के प्रबल विरोधी थे।
अब केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद कश्मीर का भारत में पूर्ण विलय हुआ तथा चीन को भी मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, संदीप सिंह ,मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक ,नीरज तिवारी, आईटी प्रमुख सौरभ सिंह गौर ,मंडल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित, नागेंद्र सिंह, कुलभूषण सिंह, मोनू, मुदित बाजपेई आदि मौजूद रहे।