पाली/हरदोई।चोरी की नियत से घर में घुसे तीन चोरों की आहट पाकर परिजन जाग गए और शोर-शराबा मचाने लगे, जिसे दो चोर भागने में सफल रहे, वहीं एक को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर से पूछताछ चल रही है।
पुनीत शुक्ला पुत्र कमलेश चंद्र शुक्ला निवासी भागलपुर में पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने एक नया मकान भगवंत पुर गांव में बनाया है। रविवार की रात करीब 10:00 बजे चोरी की नियत से उसके घर में तीन अज्ञात चोर घुसे थे, इसी बीच उनकी पत्नी रीना जाग गई और उसके शोर मचाने पर तीनों चोर भागने लगे तभी शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दो चोर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। वही पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम सत्य प्रकाश पुत्र करण निवासी थाना सुरसा बताया है।इस संबंध में जब पाली थाना अध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि अभी कुछ स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है युवक के परिजनों को बुलाया गया है उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।