माधौगंज/हरदोई।मल्लावां, संविलयन विद्यालय बांसा में वन महोत्सव के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया गया।
इस दौरान वृक्षों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि वृक्ष हमारी अमूल्य संपदा हैं, यह न सिर्फ हमे प्राणदायनी ऑक्सीजन देते हैं बल्कि हम इन्हें आहार, छाया,लकड़ी,औषधि, शीतलता यानी तापमान को बनाए रखने,वर्षा करने, मिट्टी के कटान को रोकने, प्रदूषण को कम करने आदि में भी प्रयोग में लेते हैं। बढ़ती जनसंख्या के चलते हमारी इस अमूल्य संपदा का लगातार दोहन होता जा रहा है।आज पूरे समाज को वृक्षारोपण की पुनीत परंपरा से जुड़ना होगा। अन्यथा प्रकृति के साथ दुर्व्यवहार का खामियाजा हम और हमारी आने वाली आगे की पीढ़ियां भुगतेंगी। उन्होंने समाज के अग्रिम पंक्ति के नायक के रूप में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, समाजसेवियों को अपने परिवेश को हरा भरा बनाए रखने का नेक संकल्प लेने की सलाह दी ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार शिक्षक प्रवीण कुमार, सचिन,लवकुश जी मौजूद रहे।