हरदोई। शिव सत्संग मंडल भारतवर्ष के संस्थापक एवं शिव विश्व कल्याण संस्थान के प्रणेता ब्रह्मलीन संत कृष्ण कन्हैया बाबूजी की पावन 81वी जयंती के पुनीत अवसर पर नवीन गल्ला मंडी में स्थित जगन्नाथ एंड कंपनी फर्म के प्रांगण में संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर ब्रह्मलीन संत बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर जन जन तक अध्यात्म और धर्म को पहुंचाने और जागृत करने का संकल्प लिया।
बैठक में समग्र समाज से आव्हान किया गया और बाबूजी के बताए गए रास्ते सत्यम शिवम सुंदरम की यथार्थता को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर जयंती समारोह में ग्राम हुसैना पुर से पधारे वरिष्ठ सत्संगी बंधु उदय प्रताप सिंह ने कहा, बाबूजी तपोनिष्ठ ब्रम्हनिष्ठ संत थे जिन्होंने समाज व राष्ट्र को सद मार्ग पर चलने हेतु वेदांत मार्ग का रास्ता दिखाया।श्री सिंह ने कहा बाबूजी वास्तव ने मानव जीवन के मूल्य और आध्यात्मिक चेतना को जो जागृत करने का अतुलनीय एवं अद्वितीय कार्य किया और हम सबको सत्यम शिवम सुंदरम यथार्थता को बतलाते हुए समग्र समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया। आज भी उनके आध्यात्मिक चेतन रूपी ऊर्जावान विचार प्रासंगिक हैं।हम सभी को उनके बताए हुए सन्मार्ग पर चलकर मानव जीवन को धन्य और सार्थक बनाएं।
सत्संगी बंधु दयाशंकर अवस्थी ने कहा परमात्मा एक है और वही सृष्टि रचना पालन संहार करता है। उसकी सभी क्रियाएं कल्याणकारी एवं कल्याण स्वरूप होने के नाते उसे शिव नाम से जपा व भजा जाता है।संस्थान के प्रदेश संयुक्त सचिव श्याम मोहन गुप्ता ने कहा ,ब्रह्मलीन संत बाबू जी ने शिव सत्संग मंडल की स्थापना कर अमृत रूपी शिव नाम का सोपान दिया है उसका अनुसरण करें ,तभी हम आत्म साक्षात्कार की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण गुप्ता ने कहा ,बाबूजी ने समाज में व्याप्त अंधकार आडंबर कुरीतियों को दूर कर हम सभी को सच्चा सन्मार्ग शिवओपासना बतलाई। परमात्मा महाकाल के सानिध्य व शरण में रहकर हम सभी को आगे बढ़ना चाहिए।संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष शिव सेवक गुप्त जय शिव ने जयंती समारोह का संचालन किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता संदीप कुमार गुप्ता ,रोहित गुप्ता, सुनील,डब्लू , दिलीप ,राहुल ,गोविंद, शिवम ,ओम प्रकाश गुप्ता, सहित दर्जनों शिव भक्त उपस्थित रहे।