बिलग्राम/ हरदोई।बिलग्राम लोक निर्माण विभाग की बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। यहाँ पर विभाग ने ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर व सुनकर किसान विभाग को खरी खोंटी सुनाने पर मजबूर हैं। किसानों ने अब तक विभाग के अधिकारियों से लेकर जिलाधिकारी तक की चौखट पर कई चक्कर लगायें है लेकिन इसके बावजूद भी किसानों का कोई हल नहीं निकल पा रहा है।
आपको बताते चलें कि बिलग्राम कन्नौज मार्ग से ग्राम नौरंगपुर गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनाने का कार्य जेई ब्रजेश गौतम व ठेकेदार जय प्रसाद के द्वारा कराया जा रहा है। जेई ब्रजेश गौतम व ठेकेदार जयप्रसाद किसानों के खेत मे 3 मीटर दोनों तरफ से जमीन लेकर 15 मीटर की सड़क बना रहे है जिस पर किसानों को एतराज है।जिसकी किसानों ने शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों की समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं किया है ।अब देखना है कि खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन से किसानो को कितना न्याय मिलेगा।
