हरदोई।ग्राम पंचायत गदाइपुर तिगांवा के राजस्व ग्राम लोहकनपुर में लंबित चकबन्दी प्रक्रिया के तहत तहसील व चकबन्दी के उच्चाधिकारियो की उपस्थिति में किसानों की बैठक महेश्वराश्रम संस्कृत विद्यालय हरियावा में हुई।
बैठक में प्रधान मायाराम की उपस्थिति में किसानों ने चकबन्दी प्रक्रिया रोकने का अनुरोध किया, जिसमें किसानों ने लोहकनपुर की चकबन्दी को निरस्त करने का प्रस्ताव पास किया। बैठक में आए तहसीलदार सदर एस ओ सी चकबन्दी ने किसानों से पूछा कि आप सभी चकबन्दी चाहते हैं या नहीं,सभी किसानों ने चकबन्दी न कराने का अनुरोध किया। एस ओ सी ने लेखपाल को प्रस्ताव लिखने का आदेश दिया। प्रस्ताव पर किसानों के हस्ताक्षर एवं तहसीलदार सदर ने अपनी उपस्थिति में कराए।बैठक में लेखपाल अवधेश दीक्षित, चकबन्दी लेखपाल राजेंद्र प्रसाद, कानूनगो तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थिति रहे।