हरदोई।शाहाबाद कोतवाली के ग्राम दौलतियापुर में पेड़ से युवक का लटकता हुआ शव मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शाहाबाद कोतवाली के ग्राम दौलतिया पुर निवासी घनश्याम के अनुसार ,उसका भाई अजय कुमार 23 वर्ष पुत्र राम अवतार सुबह गन्ने के खेत में पानी लगाने के लिए घर से कहकर निकला था।1काफी देर होने के बाद जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने तलाश की, जिसके बाद परिजन ढूंढते ढूंढते गन्ने के खेत में पहुंचे जहां पर अजय का शव गमछे से यूकेलिप्टस के पेड़ से लटकता हुआ मिला। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए।शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह और क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र कुमार मौके पर पहुंचे, वही एडिशनल एसपी कपिल देव फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने पूर्व प्रधान पर चुनावी रंजिश को लेकर के हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
