हरदोई।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 48 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा नेता मुकुल सिंह आशा के नेतृत्व में ग्राम आशा में समाजवादी लोगों ने पौधारोपण किया। सपा नेता मुकुल सिंह ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बृहस्पतिवार को जन्म दिवस है उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर हम सब समाजवादियों ने पौधारोपण कर उनकी दीर्घायु की कामना की। सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव ने हमेशा पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर दिया है हम समाजवादी लोग अगले साल 2022 के जन्मदिवस से पहले उनको उत्तर प्रदेश की गद्दी पर बैठालने का कार्य करेंगे। इस मौक़े पर यूथ ब्रिगेड के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष बावन अनिलेश सिंह, अवनीश पांडेय, अंकित सिंह, पुनीत सिंह, अनिल यादव, प्रदीप यादव, पंकज सिंह, बब्बन सिंह, राजेंद्र कुमार, रामशंकर, कमल सिंह, ललित दीक्षित आदि मौजूद रहे।
