हरदोई।आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने की।विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवदत्त कोरी मौजूद रहे।
प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश वर्मा ने बताया कि आज की बैठक में गोपामऊ विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सेक्टर प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई।15 से 20 सेक्टर प्रभारियों के नाम की सूची जल्द ही मीडिया के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी।
प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य देवदत्त कोरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को पूरे विधान सभाओं को पहुंचाना है जिससे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बन सके।आप पार्टी कार्यालय पर दर्जनों कार्यकर्ताओं को सदस्यता भी दिलाई गई जिसमें बाल किशोर ,द्वारिका प्रसाद ,राम रतन, फूलचंद ,मुनेश्वर दयाल, सिद्धनाथ,रामचंद्र, धीरज, रेहाना बानो,मैना देवी, पंछी देवी, मुन्नी देवी को भी सदस्यता दिलाई गई।