हरदोई- कोतवाली देहात क्षेत्र के महोलिया शिवपार निवासी संजय कुमार ने शराब के नशे में बन्द कमरे फाँसी लगा ली थी ,परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ,आनन फानन में मौके पर पहुंचे पिहानी चुंगी चौकी इंचार्ज मुईन खान ने कमरे का दरवाज़ा तोड़कर संजय को फांसी के फंदे से उतारा और तत्काल मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज जहाँ उसकी जान बच गयी,मुईन खान के इस सराहनीय कार्य की हर ओर प्रशंसा हो रही है।
