पाली,हरदोई।कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है जिसके तहत पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्रीय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू की मौजूदगी में निगरानी समितियों को कोरोना किटो का वितरण किया गया।
पाली नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू द्वारा किया गया, जिसके तहत कोरोना संक्रमण की आने वाली संभावित तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य को लेकर भरखनी ब्लाक की कुल 103 निगरानी समितियों में से 15 निगरानी समितियों के सदस्यों को विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए 65 कोरोना किटो का वितरण किया गया। इस मौके पर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि सरकार गंभीरता से कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए प्रयासरत है इसी के तहत बच्चों के लिए बनाई गई दवा किट निगरानी समितियों के सदस्यों को सौंपी गई है। यह लोग घर घर जाकर 0 से 18 साल तक के आयु वर्ग के बच्चों को चिन्हित कर खांसी बुखार और जुखाम जैसे लक्षण दिखने पर उन बच्चों को यह किट उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपना वैक्सीनेशन कराएं ताकि कोरोना रूपी किलर संक्रमण से बच सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से भरखनी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद शुक्ला, आदर्श द्विवेदी फार्मासिस्ट, पवन शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, भाजपा के पाली मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी, आलोक शुक्ला, आकाश गुप्ता के अलावा दर्जनों की संख्या में आशा बहुओं के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।
