हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के इकनौरा गांव में स्थित ईट भट्ठा पर हरपालपुर पुलिस ने पहुंचकर भट्टे पर मजदूरी का कार्य करने वाली महिलाओं को हरपालपुर पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक किया है।प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने मिशन शक्ति अभियान के तहत इकनौरा स्थिति ईंट भटठे पर मजदूरी करने वाली महिलाओं को जागरूक किया। उन्हें 1090, 1098, 1076, 112, 102,108,181 आदि नंबरों पर उनके साथ होने वाले किसी अप्रिय घटना की जानकारी देने के बारे में बताया गया।इस मौके पर उप निरीक्षक राधेश्याम त्रिपाठी, महिला कांस्टेबल रिम्मी भदौरिया, कांस्टेबल गुरजीत सिंह, रोहित, राहुल आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
