गिरफ्तार,एक पर 25 तो दूसरे पर था 20 हजार का इनाम
हरदोई।जिले में पुलिस ने हत्या और गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी पर 25 हजार और हत्या के मामले में फरार अपराधी पर 20 हजार का इनाम रखा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है और अब इन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि जिले की कोतवाली कछौना इलाके की पुलिस ने चिरकहटी गांव के रहने वाले सलीम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।दरअसल सलीम कुछ माह पूर्व स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था।पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए इस पर 25 हजार का इनाम रखा था। पुलिस को मुखबिर के जरिए इसके आने की सूचना मिली थी।जिसके बाद पुलिस ने इसकी घेराबंदी कर स्थानीय थाना क्षेत्र के रैंसों चौराहे के पास से इसे गिरफ्तार कर लिया और अब जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।वहीं कोतवाली पिहानी पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित स्थानीय थाना क्षेत्र के पंडरवा किला गांव के रहने वाले रामखेलावन को गिरफ्तार किया है।20 दिन पूर्व गांव के रहने वाले कल्लू (50) की हत्या बाग बेचने के विवाद को लेकर उसी के भाई सरफुद्दीन ने रामखेलावन और अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी और शव को तालाब में दफन कर दिया था।इस मामले में पुलिस ने सरफुद्दीन और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि रामखेलावन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम रखा था। मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इसे स्थानीय थाना क्षेत्र के कुल्लहीपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया और अब जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।