टड़ियावां/हरदोई।विकास खण्ड टड़ियावां की बिजली व्यवस्था सम्बन्धित जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते बहुत ही दयनीय हालत में है।अनियमित विद्युत आपूर्ति,लोकल फाल्ट,ट्रिपिंग,मेन सप्लाई न आने के नाम पर भारी कटौती जारी है।हालांकि विजली कर्मी निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति देने का झूठा दम्भ भरते हैं।किन्तु वास्तविकता इससे परे है।बिजली आने व जाने का कोई समय निश्चित नहीं है।विद्युत उपखण्ड इटौली से संचालित टड़ियावां, परसनी व अहिरोरी तीनों फीडरों की हालत कमोवेश अत्यन्त दयनीय है।जो भी सप्लाई मिल जाए वह जिम्मेदारों की मेहरवानी पर निर्भर है।जिसके चलते इस उमस भरी भीषण गर्मी एवं मच्छर जनित रोगों के बढ़ते प्रकोप के चलते आम जनमानस त्रस्त है।वहीं बिजली समस्या को लेकर विभागीय कार्य भी बाधित हो रहे हैं।इसके साथ ही ब्यापारी,दूकानदार सहित क्षेत्रीय उपभोक्ता सम्बन्धित विद्युत कर्मियों की उदासीनता का दंश झेलने के लिए विवश हैं।इस विषय में जे ई दीपक जायसवाल ने बताया कि इधर अहिरोरी में ऑक्सीजन प्लान्ट लग रहा है।जिसकी वजह से शटडाउन लेना पड़ रहा है।मेन सप्लाई भी पूरी नहीं मिल पा रही है।जल्द ही ब्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिससे निर्धारित शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति दी जा सके।
