हरदोई।हरपालपुर कटियारी क्षेत्र के बरनाई चतरखा गांव में ग्राम प्रधान के सौजन्य से गांव में कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य संपन्न कराया गया ,जिसमें गांव के बड़े बुजुर्ग व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बरनाई चतरखा का गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर गांव के युवाओं का बुजुर्गों को 165 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण किया है। ग्राम प्रधान आलोक सिंह ने बताया कि कोविड-19 के टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को लगातार लगवाने की अपील की जा रही है। वहीं गांव के युवक व बड़े बुजुर्ग बढ़-चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।
