हरदोई।स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रवादी आंदोलन के जनक,भारतीय जनसंघ के संस्थापक, “एक निशान-एक प्रधान-एक विधान” की संकल्पना के जनक,एकीकृत कश्मीर की बलिवेदी पर स्वयं को अर्पित कर देने वाले डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर लखनऊ रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
जिलाध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ,भारत में जम्मू कश्मीर के संपूर्ण विलय का स्वप्न देखने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को निष्क्रिय कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिस धारा 370 के कारण जम्मू कश्मीर में अलगाववाद ,आतंकवाद चरम पर पहुंचा ,उस धारा 370 के हटने के बाद जम्मू कश्मीर के कुछ तथाकथित नेता तथा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस धारा 370 को पुनः बहाल करने की बात करते हैं जो उनका दिवास्वप्न ही है। पूरे देश में धारा 370 के मुद्दे पर प्रधानमंत्री जी को प्रबल समर्थन प्राप्त है।डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात जिला अध्यक्ष ने वृक्षारोपण भी किया।
जिले में भारतीय जनता पार्टी के सभी 40 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर वृक्षारोपण किया जा रहा है। जहां सभी दल मात्र सत्ता के लिए राजनीति करते हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर्यावरण व समाज के प्रति भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हैं।
जिला अध्यक्ष ने बताया,6 जुलाई को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती तक वृक्षारोपण कार्यक्रम पार्टी द्वारा अनवरत जारी रखा जाएगा