हरदोई।टड़ियावां विकास खण्ड के टड़ियावां वाया हरिहरपुर मार्ग दलदल बन गया है।रास्तेइन बारिश के पानी से जल भराव हो जाने से मुसीबत बढ़ गई हैं। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत निवासी इक्कीसवीं सदी से यहाँ पंगडडी के सहारे टड़ियावां विकास खण्ड मार्ग तक की दूरी तय करते हैं। हजारो लोगों को विकास खण्ड टड़ियावां से हरिहरपुर और दूसरे ग्राम पंचायतों तक पहुँचाने का यह मार्ग बड़ा ही जर्जर है। यह लगभग 10 किलोमीटर मार्ग जर्जर के चलते कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया है। जबकि कई बार हरिहरपुर ग्राम पंचायत वासी व टड़ियावां कस्बा निवासियों ने इस मार्ग को गड्डा मुक्त कराने की उच्चाधिकारियों माँग की थी। लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी बात नजर अंदाज कर दी।
