पाली/हरदोई।बेखौफ़ शातिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए पाली कस्बे के एक मेरिज हाल के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करके चंपत हो गए।
पाली कस्बे के मोहल्ला बेनीगंज निवासी श्याम बाबू पुत्र नंद किशोर शुक्ला द्वारा पाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक, मंगलवार की देर शाम वह भगवंत पुर निवासी विदुर त्रिवेदी की पुत्री शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे पाली कस्बे में स्थित वीर मैरिज हॉल के बाहर मोटरसाइकिल को खड़ा कर अंदर चले गए।रात्रि के करीब 11:00 बजे झाबुआ अपने घर जाने के लिए मैरिज हॉल के बाहर निकले तो वहां मोटरसाइकिल को न पाकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। काफी खोजबीन करने के बाद उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ पाली पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया ।इस संबंध में जब पाली थाना प्रभारी राजेश राय से बात की गई तो उन्होंने कहा की बाइक की खोजबीन जारी है।