हरदोई।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले के 40 मंडलों में 81 स्थानों पर पार्टी पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए योगाभ्यास किया गया।
लखनऊ रोड स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जिला प्रभारी प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने योग किया।
आगामी 23 जून को प्रखर राष्ट्रवादी भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही 23 जून से 6 जुलाई पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिले के प्रत्येक बूथ पर 10 वृक्षों का रोपण करेंगे।
