हरदोई। हमेशा की तरह पंडित कौशल कोठिला फाउंडेशन के कर्ताधर्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी कोठिला ने बिटिया की शादी के लिए ₹11000 दिए। उक्त फाउंडेशन किसी की भी पुत्री की शादी हो ₹11000 का सहयोग करती है।पंडित कौशल कोठिला फाउंडेशन के संजय तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत कोठिला के मजरा सरैयां में भूरेलाल बाल्मीकि की बेटी की शादी में पंडित कौशल कोठिला फाउंडेशन की तरफ से 11000 रु की राशि का सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि गरीब बेटियों की शादी कराना बहुत ही पुण्य का काम है, जो वह लगातार करते चले आ रहे हैं।
