हरदोई।सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद हरदोई द्वारा कूडा निस्तारण के लिये 03 अदद रिफ्यूज कम्पैक्टर तथा 13 नग हॉपर टिपर की आपूर्ति ली गयी है। जिनको कार्य पर लगाने के लिये सदर विधायक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर सुखसागर मिश्र मधुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद तथा अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल उपस्थित रहे।सदर विधायक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उप्र सरकार द्वारा 15वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत पेयजल व्यवस्था एवं सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिये धनराशि अवमुक्त की गयी थी,उसी धनराशि से नगर हरदोई में कूड़ा उठाने के लिये वाहनों की खरीद की गयी है।इन वाहनो से नगर हरदोई का कूड़ा बाहर जायेगा तथा प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम का सफल संचालन हो सकेगा। उन्होने कहा कि हरदोई नगर पालिका ने विगत वर्ष में भी स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश में 7वीं रैंक प्राप्त की थी। नगर पालिका परिषद हरदोई के विकास में हर सम्भव सहयोग दिया जायेगा।
सुखसागर मिश्र मधुर ने कहा कि विधायक के सहयोग से हरदोई नगर में विकास के नये आयाम मिले हैं। हरदोई नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना उनकी प्रतिबद्धता है, इसमे सभी सभासदों का भी सहयोग रहा है। अध्यक्ष ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार को उनके द्वारा दिये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।अधिशासी अधिकारी रविशंकर शुक्ल ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही बताया कि नगर पालिका में इन संसाधनों के बढ़ने से सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार होगा तथा नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन प्रतियोगिता में गतवर्ष की भाँति और अधिक अच्छी रैक प्राप्त करेगी। इस अवसर पर आदेश प्रताप सिंह, अमित त्रिवेदी रानू’ महेश प्रसाद नाहर, ललित कुमार कश्यप रामकिशोर,अतुल कटियार, दिलसाद, अहमद हुसैन सभासद प्रतिनिधि तथा नगर पालिका के बालेश्वर मिश्र, लेखाकार, चन्द्रकान्त अवर अभियन्ता (जल), आदित्य श्रीवास्तव, राजेश सिंह, कमल किशोर मिश्र, विद्याभूषण सिंह, अनिल यादव, आशीष अवस्थी, संतोष कुमार यादव, राहुल त्रिपाठी विमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।
