हरदोई।चकबंदी अधिकारी को शासन ने निलंबित कर दिया है।उक्त जानकारी अपरजिलाधिकारी संजय सिंह ने दी।एडीएम ने बताया कि लगभग 100 बीघा भूमि विशेष व्यक्तियों के पक्ष में करने पर चकबन्दी अधिकारी निलम्बित सत्यप्रकाश सिंह चकबन्दी अधिकारी बिलग्राम निलंबित किये गए।अपने कार्यकाल के दौरान तहसील सवायजपुर के ग्राम कटरी छोछपुर एवं तहसील बिलग्राम के ग्राम सढ़ियापुर पंचशाला में भूमि का आवंटन नदी/रेत की भूमि एसडीएम के आदेशों से ग्राम सभा के खाते में थी। अंकित चकबन्दी अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने लगभग 100 बीघा जमीन विशेष व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के उद्वेश्य से उनके पक्ष में भौमिक अधिकार प्रदान किये।डीएम ने जांच के बाद चकबंदी आयुक्त से अधिकारी के निलम्बन की संस्तुति की थी। चकबन्दी अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह को निलम्बित करते हुए जनपद उन्नाव में सम्बद्व किया गया।
