हरदोई।कांग्रेस नेता शशिभूषण शुक्ल शोले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस में उपेक्षा एवं अपमानित होने की बात कहकर सभी पदों व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
श्री शुक्ला कांग्रेस में राष्ट्रीय छात्र संगठन, यूथ कांग्रेस व शहर कांग्रेस कमेटी में बतौर जिला अध्यक्ष रहकर सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष के पद पर कार्य देख रहे थे। करीब 20 वर्ष बाद आज उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
