हरदोई बिलग्राम आज बतारीख 17/ जून दिन जुमेरात जामिया मीर अब्दुल वाहिद मे हज़रत सैय्यद हुसैन अहमद हुसैन मियाँ साहब किबला सज्जादा नशीन खानकाह आलिया वहिदीया ज़हिदीया व सरबराहे आला जामिया मीर अब्दुल वाहिद बिलग्राम शरीफ की सरपरस्ती मे उर्स ताजुश्शरीया का एहतमाम किया गया । जिसमे तिलावतकुरआन पाक हज़रत सैय्यद हुसैन मियाँ साहब के छोटे बेटे सैय्यद फैसल हुसैन वाहिदी साहब ने की और फिर नात पाक व मनकबत हाफिज शाबान ने पढ़ी और मौलाना गुलाम सुभहानी साहब ने हुज़ूर ताजुशरिया की ज़िंदगी पर रोशनी डाली उन्होंने ने कहा आज पूरी दुनिया में ताजुशशरिया का उर्स मनाया जा रहा है आखिर मे खलिफा ताजुश्शरिया हज़रत सैय्यद हुसैन मियाँ वाहिदी ने हुज़ुर ताजुश्शरीया कि हयात व खिदमात पर मुखतसर अनदाज़ मे रैशनी डाली और हाज़रीन को दीन व सुन्नत यानी की मसलक आला हज़रत पर कायम रहने का पैगाम दिया और उम्मते मुसलेमा व मुलक के अमन के लिऐ दुआयें की और कोरोना जैसी बीमारी से महफुज़ रहने के लिए दुआ फ़रमाई फिर सादगी से कुल शरीफ की रस्म पूरी की गई!
