हरदोई जिला अस्पताल में चीनी मिल के सहयोग से शुरू बच्चो के वार्ड का नया ऑक्सीजन प्लांट
जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में चीनी मिल के सहयोग से लगाया गया 167 लीटर प्रति मिनट का नया आक्सीजन प्लांट
हरदोई।कोरोना की थर्ड वेब से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन ऑक्सीजन का असर दिखना शुरू हो गया है। कोरोना की थर्ड वेव बच्चों के लिए घातक बताई जा रही है ऐसे में हरदोई के जिला चिकित्सालय में के पीडियाट्रिक वार्ड में शुगर मिल के सहयोग से ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। जो पीडियाट्रिक वार्ड के 10 से 30 बेड़ो में पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा। 25 अप्रैल को चीनी मिल के सहयोग से इस ऑक्सीजन प्लांट को लगाने का काम प्रारंभ किया गया था जिसमे लगभग डेढ़ महीने बाद से आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया है। इस प्लांट का वर्चुअल शुभारम्भ प्रमुख सचिव चीनी के द्वारा करके इसे जिला चिकित्सालय को सौप दिया गया है।ऑक्सीजन प्लांट की यह तस्वीरें हरदोई के जिला चिकित्सालय में पीडियाट्रिक वार्ड के बगल की हैं। जहां पर हरियावां शुगर मिल के सहयोग से 167 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। दरअसल कोरोना की थर्ड वेब से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन ऑक्सीजन के तहत जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय चीनी मिल से इस आक्सीजन प्लांट की स्थापना की पहल की गई थी। जिसके बाद शुगर मिल द्वारा पीडियाट्रिक वार्ड के बगल में इस आक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई। 25 अप्रैल को इस आक्सीजन प्लांट का निर्माण का शुभारंभ किया गया था। जिसके बाद प्रमुख सचिव चीनी संजय भूसरेड्डी द्वारा इस आक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन करके कल से इस प्लांट से आक्सीजन का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। इस आक्सीजन प्लांट के लगने से पीडियाट्रिक वार्ड के 10 से 30 बेड़ो में बच्चों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की सुविधा सीधे पाइपलाइन के जरिए की जाएगी। जिला प्रशासन का दावा है की जिला अस्पताल में लगे एक पुराने प्लांट के साथ-साथ शुगर मिल और बर्जर पेंट के सहयोग से दो और छोटी बड़ी क्षमता के आक्सीजन प्लांट और लगाए जा रहे हैं। जिन से लगभग 80 बेड़ में सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी।