हरदोई।विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स (कोविड-19 से प्रभावित बच्चों) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में कोविड-19 से प्रभावित कुल 28 बच्चों में से 25 एकल एवं 03 निराश्रित बच्चों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, इसके अतिरिक्त 04 प्रकरण विकास खण्ड कोथावां के है जिसमें अन्य बीमारी के कारण मृत्यु हुई है। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त आवेदन पत्रों के सत्यापन का कार्य 03 दिवस के अन्दर उप जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से कराकर जिला टास्क फोर्स के समक्ष अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करे।बैठक में एसीएमओ डा0 स्वामी दयाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धी मिश्रा, संरक्षण अधिकारी शैलेन्द्र पाठक, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी संजीव श्रीवास्तव, महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति शिशिर गौतम, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन अनूप तिवारी आदि उपस्थित रहे।
