शांतिभंग में नौ लोगों का चालान
टड़ियावां/हरदोई। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।वहीं नौ लोगों का शांतिभंग में चालान किया।
प्रभारी निरीक्षक राय सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक राम वचन भारती द्वारा गांव भडायल निवासी लालसिंह पुत्र राजकुमार को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।वहीं क्षेत्र में अशांति फैलाने,गाली गलौज व मारपीट के आरोप में भिन्न भिन्न गांवों से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया।आरोपियों के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।