माधौगंज,हरदोई।मल्लावां, जूनियर हाई स्कूल बांसा के शिक्षक श्री प्रवीण कुमार जी ने अपने गांव खंधेरिया के किसानों को मक्का, व धान का निशुल्क हाईब्रिड बीज वितरित किया।इस बाबत समग्र ग्राम वासियों ने किसानों की मदद में लगी संस्था एचसीएल फाउंडेशन का भी ह्रदय से आभार व्यक्त किया। श्री प्रवीण कुमार जी ने अपने गांव के किसानों को कम लागत से अच्छी उपज कृषि तकनीकी , नवीन वैज्ञानिक तकनीकियों, अनुसंधानों,किसानों को समृद्ध करने वाली सरकारी योजनाओं आदि का लाभ उन्हें कैसे मिले इसके लिए उन्होंने कृषि जागरूकता समिति का गठन किया जिसमे गांव के ही कृषि स्नातक, श्री राम लखन, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री नितेश कुमार, व इंटरनेट से नवीन योजनाएं क्या क्या हैं इसके लिए खुद को नामित किया। उन्होंने बताया गांव के किसानों का कल्याण करने हेतु हम विभिन्न एनजीओ, सरकारी योजनाओं से लगातार संपर्क में हैं, हर संभव प्रयास कर हम व हमारी जागरूकता समिति इसमें सभी किसानों की मदद करेगी।
