पाली/हरदोई।पाली थाना क्षेत्र के बिनैका माफी गाँव मे परिवारिक कलह से तंग होकर एक युवक ने जहरीली गोलियां खा ली, जिसकी जानकारी होते ही परिजन इलाज के लिए उसे नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पाली थाना क्षेत्र के बिनैका माफी गाँव निवासी 25 वर्षीय पंकज पुत्र बीरेन्द्र मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पंकज के दो भाई और भी हैं जो शारीरिक रूप से कमजोर है। ग्रामीणों की बात पर गौर करें तो मंगलवार की दोपहर परिवार में पंकज की कहासुनी हो गई जिससे खिन्न होकर पंकज ने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा ली ,जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।उसके बाद परिजन पाली नगर स्थित पीएचसी पर ले आए जहां मौजूदा चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए ,उसके बाद इलाज के लिए परिजन शाहबाद ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
