हरदोई नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर हुई।
जिला प्रभारी प्रकाश पाल मुख्य अतिथि एवं जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा नीरज ने अध्यक्षता की।
बैठक में उपस्थित जिला पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा ,आप सभी जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों की आज की कोरोना महामारी की परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका है।भारतीय जनता पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकारों की जनहित योजनाएं तथा कोविड-19 टीकाकरण योजना को आप सब अमलीजामा पहनाने में अपना योगदान दें।जैसा कि आप सभी जानते हैं देश के समक्ष अधिकाधिक लोगों का कोविड-19 टीकाकरण अति आवश्यक है जिससे हमारे देश को कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके। विपक्ष के नकारात्मक रवैया के कारण वैक्सीनेशन को गति देना भारतीय जनता पार्टी का प्रमुख दायित्व बन गया है।सभी जिला पंचायत सदस्य गण अपने क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनेशन लगाने हेतु प्रेरित कर अधिकाधिक वैक्सीनेशन हो सके इसकी चिंता भी करें।जिला पंचायत सदस्यों की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह चौहान, जिला महामंत्री अजीत सिंह बब्बन,ओम वर्मा ,सत्येंद्र राजपूत ,पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक मौजूद रहे।
