प्रथम मैच में बराही टीम ने 32 रनों से मारी बाजी
कछौना/हरदोई। ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच की आवश्यकता है। उक्त बात क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नृपेंद्र वर्मा ने कही ग्रामसभा गौरी खालसा में युवाओं ने अपने प्रयास से क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की शुरुआत की। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर डॉ नृपेंद्र वर्मा ने किया। पहला मैच ग्राम बराही टीम व पुरवा इलेवन के बीच में हुआ। मुकाबला काफी रोचक हुआ। खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। दूरदराज से आए लोगों ने मैच का आनंद उठाया। 32 रनों से बराही टीम ने जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी आसिफ को दिया गया। सफल खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु डॉ नृपेंद्र वर्मा ने पुरस्कार वितरण कर किया। युवा खिलाड़ियों ने ग्रामीण क्षेत्र के लिए खेलकूद मैदान के निर्माण की मांग की है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद प्रतिभाओं को बेहतर करने का मौका मिल सके। अंपायर की भूमिका शादाब व रिजवान ने की। इस अवसर पर डॉ काजल वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य में इजाफा हो रहा है।