हरियावां ,हरदोई।हरियावां थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के निकट अमिरता ईंट भट्टा पर मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक अबोध बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मंगलवार को मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने एक मासूम को रौंद दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ा कर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना हरियॉवा प्रभारी अरविन्द सिंह ने आक्रोशित परिजनों एवं मौके पर मौजूद लोगों को समझा बुझाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
