हरपालपुर,हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी एक वृद्ध अपने भतीजे के साथ बाइक पर धीरपुर गांव में खेत के बटाईदार के घर शनिवार को गया हुआ था, घर वापस आते समय बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में सीएचसी ले आए,जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।हरपालपुर थाना क्षेत्र के पलिया गांव निवासी राजा बाक्स सिंह 72 पुत्र स्वर्गीय शिवनंदन अपने भतीजे अजय प्रताप के साथ शनिवार को धीरपुर गांव में अपने बटाईदार के घर गए थे ,वहां से घर वापस आते समय धीरपुर मोड़ पर बाइक से गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी हरपालपुर में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी है।
