दबंगों ने की उपकेंद्र में घुसकर विद्युत कर्मचारी से मारपीट, गाली-गलौज, अभिलेख फाड़ने व फीडर के साथ छेड़छा
अवर अभियंता ने एफआईआर दर्ज कराने को की कोतवाली में शिकायत
कछौना,हरदोई।बीती रात नगर स्थित विद्युत उपकेंद्र में अराजक तत्वों द्वारा उपकेंद्र में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी के साथ मारपीट, गाली-गलौज, सरकारी अभिलेखों को नुकसान व फीडर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है जिसको लेकर उपकेंद्र के अवर अभियंता द्वारा एफआईआर हेतु कोतवाली में शिकायत की गई है।अवर अभियंता द्वारा कोतवाली में दिये गये शिकायती पत्र के अनुसार बीती रात पंकज कुमार गुप्ता पुत्र स्व.सुरेश चंद्र गुप्ता निवासी हथौड़ा रोड ने अपने कुछ साथियों के साथ दबंगई दिखाते हुए बिना आज्ञा के उपकेंद्र स्थित कंट्रोल रूम में घुसकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए एसएसओ हेल्पर से अभद्रतापूर्ण जाति सूचक गाली का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी व उसके साथ मारपीट की। उस समय कुछ कर्मचारी हाईवोल्टेज(11000) लाइन पर कार्य कर रहे थे। दबंगों द्वारा खतरनाक 11000 वोल्ट पैनल को बिना आज्ञा के ऑन/ऑफ किया गया, जिससे लाइन पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की जान भी जा सकती थी। वहीं उन्होंने उपकेंद्र में रखे सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिये।