बिलग्राम हरदोई।। नगर पालिका परिषद बिलग्राम की उदासीनता का एक जीता-जागता सबूत फिर से सामने आया है। मोहल्ला मलकंठ बड़ी मस्जिद चौक के पास टूटी पड़ी नाली को बनवाये जाने की मिन्नत बार बार मोहल्ले वासियों ने की लेकिन बावज़ूद इसके पालिका प्रशासन ने अनदेखी कर उसे नजर अंदाज किया लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुये मोहल्ले के लोगों ने चंदा एकत्रित करके पुलिया का निर्माण करवाया है। नगर पालिका ने पिछले दो महीने पूर्व ही उस पुलिया का निर्माण ठेकेदार के द्वारा कराया था लेकिन शायद घटिया सामग्री और खराब कार्य होने से वो इतनी जल्दी टूट गई जिस कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत होने लगी थी जब पालिका द्वारा टूटी पुलिया का संज्ञान नहीं लिया गया। तो थक हार कर टूटी नाली व उस पर पुलिया बनाने के लिए मोहल्ले वालों ने चन्दा करके पुनः नाली और पुलिया बनवाई है। जिन लोगों ने इस कार्य में सहयोगी बने उनमें विकास कुमार, मिथुन,कदीर खान,आजम खान, अन्ना डाइवर,रेहान खान,गोलू सलमान,दाऊद खान,आफताब शेख, हैं। इन्हीं लोगों ने बताया कि पिछले महीने से नगरपालिका कार्यालय में टूटी हुई पुलिया को ठीक कराने के लिए लोगों ने कई बार चक्कर लगाये लेकिन न तो नगर पालिका अध्यक्ष उनकी समस्या पर ध्यान देते और ना ही अधिकारियों ने उनकी एक सुनी। आखिरकार वार्ड के लोगों ने चंदा एकत्रित करके नाली व पुलिया का निर्माण कराया।
खबर कमरुल खान /बिलग्राम