टीकाकरण कराने हेतु चरण बद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश-अविनाश कुमार
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा 18 से 45 आयु वर्ग तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों एवं फ्रन्टलाईन वर्करों का टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है। जनपद हरदोई में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 884928 लोग है, परन्तु अभी तक 128366 को ही प्रथम डोज तथा सिर्फ 28957 को द्वितीय डोज लगा है, जोकि लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 3.28 प्रतिशत है तथा काफी कम और चिन्ताजनक है। इम्यूनिटी को विकसित करने के लिए लोगो का टीकाकरण होना आवश्यक है।
उन्होने बताया है कि गांवों में जनसामान्य में टीकाकरण के प्रति तरह तरह की भ्रान्तियॉ एवं शंकाएं व्याप्त है। जिसके कारण टीकाकरण के प्रति लोगो में व्यापक उदासीनता व्याप्त है। अतः जनसामान्य में व्याप्त भ्रान्तियों एवं शंकाओं को दूर करने हेतु जनपद में बृहद स्तर पर चरणबद्ध तरीके से जागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके सुचारू संचालन हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम जागरूकता समूहों का गठन किया जाये, जो प्रशिक्षणोपरान्त ग्राम में लोगो को टीकाकरण हेतु जागरूक कर इच्छुक लोगों का मांगपत्र बनायेंगे, जिसके आधार पर टीकाकरण कैम्प रोस्टरवार गॉव में आयोजित किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम के सतत् पर्यवेक्षण हेतु ब्लाक स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी एवं अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जायेगा तथा कार्यक्रम के सम्पूर्ण पर्यवेक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया जायेगा। टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ग्राम जागरूकता समूह का गठन किया जायेगा जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, पूर्व ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक, कोटेदार, शिक्षामित्र, आशावर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिका, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, महिला एवं युवा मंगलदल के अध्यक्ष, नेहरू युवा केन्द्र के वालेन्टीयर, स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, समूह सखी यदि गॉव में उपलब्ध हो तो, सम्बन्धित ग्राम के रिटायर सैनिक तथा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम जागरूकता समूह में शामिल होंगे। इस समूह के माध्यम से ग्रामवासियों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित/जागरूक किया जायेगा। इसी प्रकार ब्लाक मॉनीटरिंग कमेटी में खण्ड विकास अधिकारी अध्यक्ष होगे तथा सहअध्यक्ष के रूप में सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक, पीआरडी के ब्लाक कमाण्डर, नेहरू युवा केन्द्र के ब्लाक क्वार्डीनेटर, ब्लाक मिशन मैनेजर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा कमेटी में शामिल रहेंगे। इस कमेटी के माध्यम से ग्राम जागरूकता समूह को सौपे गये कार्यो का अनुश्रवण, प्रशिक्षण, ग्राम जागरूकता समूह को प्रचार/जागरूकता सामग्री उपलब्ध कराना, वैक्सीनेशन हेतु मॉग प्राप्त करने के साथ ही ग्राम सभाओं मे लगने वाले कैम्पों का रोस्टर तैयार करने जैसे कार्यो को इस कमेटी के माध्यम से पूर्ण किया जायेगा। इसी प्रकार जिला मॉनीटरिंग कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष, जिला विकास अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास अधिकारी, जिला समन्वयक एनवाईके, डीओ पीआरडी, जिला पंचायतराज अधिकारी, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि तथा यूनीसेफ के प्रतिनिधि जिला मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्य होगे।
जनपद में टीकाकरण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने व लोगो को जागरूक करने तथा टीकाकरण के प्रति जनसामान्य में व्यापक भ्रान्तियों को दूर करने एवं सभी का टीकाकरण कराने हेतु चरण बद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिसमें प्रथम चरण 31 मई 2021 से 01 जून 2021 तक, द्वितीय चरण 01 जून 2021 से 04 जून 2021 तक, तृतीय चरण 04 जून 2021 से 06 जून 2021 तक तथा इसके उपरान्त चतुर्थ चरण में टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा।