पाली/हरदोई।बीमारी के चलते कन्हारी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली,जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। साथ ही समूची ग्राम पंचायत शोक में डूब गई।
हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के दौरान भरखनी विकास खण्ड की कन्हारी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान संजय उर्फ गुड्डू कटियार की मौत से समूची ग्राम पंचायत स्तब्ध रह गई। हंसमुख व्यवहार कुशलता और मधुर स्वभाव के धनी नवनिर्वाचित प्रधान संजय उर्फ गुड्डू कटियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी टीकाराम को करीब 62 मतों से पराजित कर विजयश्री हासिल की थी। चुनाव संपन्न होने के बाद अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। परिजनों द्वारा उन्हें फर्रुखाबाद के बाद लखनऊ में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार हुआ।25 मई को उन्होंने प्रधान पद की शपथ ली। शाम को अचानक तबीयत फिर बिगड़ गई।उसके बाद परिजन लखनऊ लेकर गए, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर सुनकर शिक्षक पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है वही समूचे ग्राम पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई।